1. ये हैं योग्यता
एएनएम के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन होना भी अनिवार्य है।
एएनएम के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन होना भी अनिवार्य है।
2. पदों का आरक्षण
अनारक्षित- 225, एमबीसी – 97, एमबीसी (एफ) – 58, एससी – 86, एससी (एफ) – 52, बीसी – 69, बीसी (एफ) – 35, एसटी – 6, एसटी (एफ)- 3, डब्ल्यूबीसी- 26
3. आयु सीमा – 37 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी व एमबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट है।
अनारक्षित- 225, एमबीसी – 97, एमबीसी (एफ) – 58, एससी – 86, एससी (एफ) – 52, बीसी – 69, बीसी (एफ) – 35, एसटी – 6, एसटी (एफ)- 3, डब्ल्यूबीसी- 26
3. आयु सीमा – 37 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी व एमबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट है।
4. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के प्राप्तांकों और शैक्षणिक योग्यता के वेटेज मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर होगा। पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।