scriptसरकारी नाैकरीः लेखपाल सहित कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | bihan CG livelihood mission recruitment 2018, Apply online | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरीः लेखपाल सहित कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक-मानव संसाधन एवं प्रशासन सहित कर्इ रिक्त पदाें पर भर्ती

Jul 03, 2018 / 06:51 pm

युवराज सिंह

bihan CG livelihood mission

सरकारी नाैकरीः लेखपाल सहित कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत राज्य मिशन, जिला मिशन एवं विकासखंड मिशन कार्यालयाें में संविदा के आधार चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक-मानव संसाधन एवं प्रशासन सहित कर्इ रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 15 जुलाई 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NRLM की विज्ञप्ति के अनुसार इन रिक्त पदाें पर संविदा के आधार पर 1 साल के लिए नियक्ति की जाएगी। उसके बाद अावश्यकतानुसार कार्ययोग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दाेनाें पक्षाें की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान में रिक्त पदाें का विवरणः

चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर
वेतनमानः 1,10,000 रूपए प्रतिमाह

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक
वेतनमानः 66,000 – 88,000 रूपए प्रतिमाह

प्रोग्राम एग्जीक्युटिव
वेतनमान: 44,000 रूपए प्रतिमाह


जिला कार्यक्रम प्रबंधक
वेतनमान: 44,000 रूपए प्रतिमाह
विकासखंड परियोजना प्रबंधक
वेतनमान: 33,000 रूपए प्रतिमाह

लेखपाल
वेतनमान: 16,445 रूपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यताः
चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसरः
-रूरल मैनेजमेंट, रूरल टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री या एमबीए। साथ में संबंधित क्षेत्र में 15 साल का कार्यकारी अनुभव।
स्टेट प्रोग्राम मैनेजरः
-रूरल मैनेजमेंट, रूरल टेक्नोलाॅजी, रूरल डेवलपमेंट,सोशल वर्क में मास्टर डिग्री। साथ में संबंधित क्षेत्र में 7 साल का कार्यकारी अनुभव।

प्रोजेक्ट मैनेजरः
-एग्रीकल्चर/ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री।

अकाउंट एग्जीक्यूटिवः
-कामर्स में मास्टर डिग्री, साथ में 4 साल का कार्यकारी अनुभव।
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजरः
साेशल वर्क/ रूरल डवलपमेंट/ रूरल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री। साथ में 4 साल का कार्यकारी अनुभव।

लेखपालः
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक उत्तीर्ण।
– लेखा से संबंधित दाे साल का अनुभव।
– टैली/एम०एस० आॅफिस में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट।
चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवाराें का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कौशल परीक्षा/ समूह चर्चा/ साक्षात्कार के आधार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://bihan.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 15 जुलाई 2018

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत राज्य मिशन, जिला मिशन एवं विकासखंड मिशन कार्यालयाें में संविदा के आधार चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक-मानव संसाधन एवं प्रशासन सहित कर्इ रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरीः लेखपाल सहित कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो