scriptGood News: बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई | BHU Recruitment 2024, BHU, BBU Bharti For 48 Post, BHU Bharti For Teacher | Patrika News
जॉब्स

Good News: बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

BHU Teacher Bharti 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पद भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 11:47 am

Shambhavi Shivani

BHU Bharti 2024
BHU Bharti 2024 For Teacher: शिक्षक बनना है तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। यहां के बहुत से स्कूलों में अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवार के आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई करना होगा। 

भर्ती का विवरण (BHU Bharti 2024)

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की इस भर्ती (BHU Bharti 2024) के माध्यम से कुल 48 पद भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। बता दें, ये भर्ती सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय के लिए हैं। इसके तहत ग्रुप ए और ग्रुप भी पदों को भरा जाएगा। 
यह भी पढ़ें
 

नीट परीक्षा में हैं अच्छे स्कोर फिर भी छात्रों की पहली पसंद विदेश के कॉलेज, आखिर क्यों…जानें 5 कारण

ग्रुप ए भर्ती के अंतर्गत प्रिंसिपल का पद आता है जिसकी 3 वैकेंसी है। ग्रुप बी के तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पद आते हैं, जिनका डिटेल इस प्रकार है। पोस्टग्रेजुएट टीचर के 9 पद हैं, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 29 पद हैं और प्राइमरी टीचर के 7 पद हैं। 
यह भी पढ़ें

जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं खूबसूरत अभिनेत्री Shweta Tiwari, मुंबई के इस कॉलेज से ली है डिग्री

अंतिम तारीख (BHU Bharti 2024 Last Date)

बीएचयू (BHU Bharti 2024) के इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई है। अगले चरण में आपको अपने आवेदन की हार्ड कॉपी साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर नीचे दिए पते पर भेजना है। इसके लिए तारीख तय हुई है 17 जुलाई 2024, शाम 5:00 बजे के पहले। एप्लिकेशन भेजने का पता है- ऑफिस ऑफ द रजिस्टर, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होलकर हाउस बीएचयू, वाराणसी। 
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क कैटेगरी आधारित है। ग्रुप ए पदों के लिए जनरल, ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1000 रुपये का शुल्क देना है। वहीं ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन करने के लिए इन्हीं कैटेगरी के उम्मीदवार को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और पीडब्लूबीडी कैटेगरी उम्मीदवार को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।वैकेंसी के माध्यम से जिन विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी वे इस प्रकार हैं, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, ज्योतिष, वेद, व्याकरण अध्ययन, साहित्य, उर्दू दर्शनशास्त्र वगैरह। वैकेंसी के बारे में पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं। 

Hindi News/ Education News / Jobs / Good News: बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो