इसमें ऐसे एन्वायरमेंट को क्रिएट करना होता है जिसके कारण वे रियलिटी का अहसास कराते हैं। इसमें एंटरटेनमेंट की घटनाओं के लिए वीआर गैलेरी का निर्माण करना, किसी ऐतिहासिक महत्व के स्थल का डिजाइन तैयार करना शामिल है। उदाहरण के लिए पायलट को ट्रेनिंग देने के लिए वर्चुअल एअरपोर्ट का डिजाइन तैयार करने का काम एक अहम कॅरियर ऑप्शन बन सकता है।
स्पेस साइंस में नियमित शोध से इसमें यात्रा का सपना अब सपना नहीं रहा है। आगामी वर्षों में स्पेस में ट्रेवल एक कॉमर्स के रूप में विकसित होने वाला है। स्पेस टूर गाइड स्पेस में ट्रेवल करने वाले लोगों को स्पेस ट्रेवलिंग के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराते हैं। स्पेस साइंस में विकास के कारण भविष्य में यह प्रोफेशन फायदेमंद होगा।
ह्यूमन बॉडी डिजाइनिंग बायो इंजीनियरिंग का लेटेस्ट डोमेन है जिसमें क्षतिग्रस्त व रोगग्रसित कोशिकाओं व शरीर के हिस्सों को फिर से बनाया जाता है। इससे आने वाले दिनों में गंभीर रोगों से शरीर को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। डिजाइनर बायो इंजीनियरिंग के कॉर्डिनेशन से फैशनेबल मानव शरीर की रचना कर सकता है।
फूड क्रिटिक साहित्य या सिनेमा के समालोचक जैसा ही काम करता है। यदि कोई व्यक्ति लजीज भोजन का शौकीन है तो वह एक अच्छा फूड क्रिटिक बन सकता है। बस, आपको फेवरिट फूड के टेस्ट की फीलिंग्स को शब्दों में एक्सप्रेस करना आना चाहिए। इससे आप मैगजींस व अखबारों में फूड क्रिटिक के रूप में कॅरियर बना सकते हैं।
भीड़ से अलग सुंदर व स्मार्ट दिखने के लिए आजकल हर कोई अपनी खास इमेज बनाने के लिए कई नुस्खे अपनाता है। वार्डरोब के सलेक्शन, मेकअप, हेयर स्टाइल व फुटवियर तक के चयन में एक इमेज कंसल्टेंट कस्टमर को औरों से अलग दिखने के लिए प्रोफेशनल सलाह देते हैं। हर जगह लोग इनकी सलाह लेते हैं।
क्रिएटिव राइटिंग के लिए इमेजिनेशन और इनोवेशन की जरूरत होती है। मन के भाव को जो व्यक्ति दिल छूनेवाले शब्दों में उतार दे, वही एक अच्छा क्रिएटिव राइटर बन सकता है। प्रिंट मीडिया से लेकर टेलीविजन उद्योग में क्रिएटिव राइटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऑटोबायोग्राफी के अलावा बायोग्राफी के लिए भी एक क्रिएटिव राइटर का अपॉइंटमेंट किया जाता है और इस दृष्टिकोण से क्रिएटिव राइटिंग एक प्रतिष्ठित कॅरियर ऑप्शन है।