ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में पदों का विवरणः पेंसेंट केयर मैनेजर: 20 पद
वेतनमानः 30,000 रूपए प्रतिमाह। पेंसेंट कोऑर्डिनेटर – 70 पद
ड्राइवर – 05 पद
एम्बूलेंस पैरामेडिक्स – 10 पद
वेतनमानः 18,332 रूपए प्रतिमाह।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड :
Patient Care Manager – बैचलर डिग्री (लाइफ साइंस), पीजी (अस्पताल प्रबंधन) 01 साल के अनुभव के साथ।
Patient Care Coordinator – 01 साल के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री (जीवन विज्ञान)। Driver- वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 10 वीं पास। Ambulance Paramedics/ EMT’s – सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र कौशल परिषद द्वारा अनुमोदित संस्थान से ईएमटी-बेसिक / ईएमटी उन्नत प्रमाणन।
अधिकतम आयु (सभी पद) : 35 से 60 वर्ष। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकाें का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
-बेसिल की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद करियर्स ऑप्शन पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ… लिखें।
-बेसिल की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद करियर्स ऑप्शन पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ… लिखें।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में रिक्त पदाें के लिए यहां भेजें आवेदन : असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कॉर्पोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-56/A 17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)
आवेदन शुल्कः
सामान्य – 500 रुपये।
एससी/एसटी और दिव्यांग – 250 रुपये। डीडी, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए। डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 04 अक्टूबर 2018
सामान्य – 500 रुपये।
एससी/एसटी और दिव्यांग – 250 रुपये। डीडी, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए। डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 04 अक्टूबर 2018
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर: फोन : 011-23379885, 0120-4177850 Becil Recruitment 2018, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में पेसेंट केयर मैनेजर, ड्राइवर व र्इएमटी सहित 105 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।