BARC Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-चिकित्सा/वैज्ञानिक अधिकारी डी : 3 पद
-चिकित्सा/वैज्ञानिक अधिकारी सी : 2 पद
-तकनीकी अधिकारी : 3 पद
BARC Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
चिकित्सा/वैज्ञानिक अधिकारी डी : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्त्री रोग में MD/MS/DNB समकक्ष कर रखा हो। उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें post-graduate residency में अनुभव होगा। उन उम्मीदवारों को अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी जिन्हें इंडोस्कोपिक सर्जरी और पढ़ाने का अनुभव होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
चिकित्सा/वैज्ञानिक अधिकारी सी : एक साल के संस्थागन अनुभव के साथ एमबीबीएस। अनिवार्य इंटरनशिप को अनुभव के रूप में नहीं गिना जाएगा।
तकनीकी अधिकारी : उम्मीदवार ने मैकेनिकल में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष सीजीपीए कर रखा हो।
BARC Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में इन पदों के लिए 15 अप्रेेल, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च को शुरू हो गई थी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड (वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा) का प्रिंट आउट जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, जाति, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू के समय साथ लाना होगा।