बैंक ऑफ बड़ौदा SO महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22 जून, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई, 2022
बैंक ऑफ बड़ौदा SO पदों कीवैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 325 पद
रिलेशनशिप मैनेजर एसएमजी/एस-IV : 75 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-III : 100 पद
क्रेडिट विश्लेषक एमएमजी/एस-III : 100 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-II : 50 पद
बैंक ऑफ बड़ौदा SO पदों के लिए शैक्षिक योग्यता
— संबंध प्रबंधक और कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट : स्नातक (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम)।
— क्रेडिट एनालिस्ट : ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए।
— कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट : स्नातक (किसी भी विषय में) और सीए।
Assam Police SI: असम पुलिस एसआई पीएसटी/पीईटी की परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगी
बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती चयन प्रक्रिया
— ऑनलाइन परीक्षा
— समूह चर्चा (जीडी) / व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) / साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षण / मूल्यांकन
— सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofbaroda.co.in) पर जाएं।
— होमपेज पर ‘करियर’ अनुभाग और ‘वर्तमान अवसर’ पर जाएं।
— नियमित आधार पर कॉर्पोरेट और संस्थागत ऋण विभाग के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के तहत दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद पद के लिए पंजीकरण करें और अपना विवरण जमा करें।
MHSR Recruitment 2022: असिस्टेंट सर्जन और ट्यूटर के लिए 1326 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बीओबी एसओ आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला : 100 / – रुपए
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 600/- रुपए नोट:— यह फीस ऑनलाइन के सभी माध्यमों जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से पे कर सकते हैं।