जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए कुल 346 खाली पद भरे जाएंगे। जिनमें से 320 रिक्तियां सीनियर रिलेशनशिप मैनेज के पद के लिए हैं, 24 ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के लिए, 1 ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) के लिए और 1 पद ऑपरेशंस हेड वेल्थ के लिए है।
— सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर : 24 साल से 40 साल
— ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर : 23 साल से 35 साल
— ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) : 31 साल से 45 साल
— ऑपरेशंस हेड-वेल्थ : 35 वर्ष से 50 साल
— सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होना चाहिए।
— ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) अनिवार्य।
— ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होना चाहिए।
— ऑपरेशंस हेड-वेल्थ: सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक। प्रतिष्ठित कॉलेजों से एमबीए या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
Police Recruitment 2022 : ASI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला के लिए 100 रुपये
Bihar DLRS Application 2022: इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2500 से अधिक वैकेंसी