रिक्तियों/आरक्षित रिक्तियों की संख्या प्रोविजनल हैं और बैंक कि आवश्यकाताओं के अनुसार इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। पात्रता मापदंडों को पूरा करने के आधार पर ही बैंक के कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, चयनित होने पर उन्हें वर्तमान पद से इस्तीफा देना होगा। साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल फिटनेस, बायोमेट्रिक सत्यापन, चरित्र और जाति (जहां भी लागू हो) सत्यापन से गुजरना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 2 पदों के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) भरने होंगे। एसस,एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और/या कोडिंग परीक्षा और/या साक्षात्कार और/या बैंक के द्वारा तय किसी अन्य मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
संबंधित स्ट्रीम में डिग्रीधारक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर लॉगिन कर 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। कुछ पदों के लिए 8 से 10 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 27 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर, 2022 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।