जॉब्स

बनस्थली विद्यापीठ में निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

बनस्थली विद्यापीठ में एडमिनिट्रेटिव और टेक्निकल स्टाफ की बड़ी भर्ती निकली है।

Jul 02, 2018 / 02:40 pm

Anil Kumar

बनस्थली विद्यापीठ में निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

नौकरी चाह रखने वालों के लिए जुलाई का यह महीना काफी उम्मीदोंभरा है। इस समय अनकों सरकारी और अर्द्ध सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हुई है। इसी के तहत बनस्थली विद्यापीठ में भी इस समय एडमिनिट्रेटिव और टेक्निकल स्टाफ की बड़ी भर्ती निकली है। इस भर्ती में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—

 

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ की भर्ती—

1. पद का नाम— फायनेंस आॅफिसर
योग्यता— चार्टर्ड अकाउंट और 5 साल का अनुभव

2. पद का नाम— एग्जामिनिशन कंट्रोलर
योग्यता— फर्स्ट या सैकेंड डिवजन में स्नातक और 10 साल का अनुभव


3. पद का नाम— वाइस चांसलर पर्सनल सेक्रेटरी
योग्यता— ग्रजुएट और 5 साल का कार्यानुभव

4. पद का नाम— एडिशनल रजिस्ट्रार
योग्यता— फर्स्ट या सैकेंड डिवजन में स्नातक और 10 साल का अनुभव

5. पद का नाम— डिप्टी रजिस्ट्रार
योग्यता— फर्स्ट या सैकेंड डिवजन में स्नातक और 7 साल का अनुभव

6. पद का नाम— असिस्टेंट रजिस्ट्रार
योग्यता— स्नातक की डिग्री और 7 साल का अनुभव

7. पद का नाम— सेक्शन आॅफिसर
योग्यता— ग्रेजुएट और 3 साल का अनुभव

8. पद का नाम— आॅफिस सुप्रीटेंडेंट
योग्यता— ग्रेजुएट और 7 साल का अनुभव

9. पद का नाम— स्टेनोग्राफर
योग्यता— ग्रेजुएट, कंप्यूटर ज्ञान, स्टेनो और टाइपिंग में 2 साल का अनुभव


10. पद का नाम— आॅफिस असिस्टेंट
योग्यता— ग्रेजुएट और 5 साल का अनुभव

11. पद का नाम— यूडीसी
योग्यता— ग्रेजुएट, हिंदी—अंग्रेजी में टाइपिंग का अनुभव

12. पद का नाम— एलडीसी
योग्यता— ग्रेजुएट, कंप्यूटर ज्ञान और हिंदी—अंग्रेजी टाइपिंग

13. पद का नाम— पब्लिक रिलेशन आॅफिसर
योग्यता— मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लॉमा और सरकारी अथवा समकक्ष संस्थान का अनुभव

14. पद का नाम— असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन आॅफिसर
योग्यता— मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लॉमा और सरकारी अथवा समकक्ष संस्थान का अनुभव

15. पद का नाम— रिसेप्शनिस्ट
योग्यता— ग्रेजुएट और 2 से 3 साल का अनुभव


टेक्निकल स्टाफ की भर्ती—

1. पद का नाम—
सीनियर/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट / एप डेवलपर / प्रोग्रामर
योग्यता — कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की डिग्री


2. पद का नाम—
सीनियर/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रीकल / इंस्ट्रूमेंशन / मैकेनिकल / मिशेट्रॉनिक्स
योग्यता — बीई अथवा बीटेक

3. पद का नाम—
टेक्निकल असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट फोर लाइफ साइंसेज
योग्यता— एमएससी अथवा बीएससी

4. पद का नाम—
टेक्निकल असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट फोर कैमिस्ट्री और फिजिक्स
योग्यता— कैमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ बीएसी

5. पद का नाम—
टेक्निकल असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट फोर फार्मेसी और कैमिकल
योग्यता— फार्मेसी और कैमिकल में डिप्लॉमा

6. पद का नाम—
लैब असिस्टेंट फोर अर्थ साइंस
योग्यता— जिओलॉजी में बीएससी


7. पद का नाम—
टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्निशियन मैकेनिक और वर्कशॉप
योग्यता— आईटीआई और 2 से 3 साल का अनुभव


इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://www.banasthali.org/banasthali/wcms/en/home/lower-menu/recruitments/Admin_Tech_Staff_2018.pdf


यहां भेजें आवेदन पत्र—
सेक्रेटरी, बनस्थली विद्यापीठ, पोस्ट आॅफिस बनस्थली विद्यापीठ, 304022 राजस्थान

वेबसाइट—
http://www.banasthali.org/banasthali/wcms/en/home/


आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
http://www.banasthali.org/banasthali/wcms/en/home/lower-menu/recruitments/Non-TeachingApplicationForm.pdf


कार्यालय भर्ती—
1. पद का नाम—
असिस्टेंट वार्डन
योग्यता— स्नातकोत्तर और 5 साल का अनुभव
सैलरी—
21000 से 35000

2. पद का नाम—
मैट्रन
योग्यता— स्नातक और 3 साल का अनुभव
सैलरी— 15 से 25 हजार

यहां करें आवेदन—
मंत्री बनस्थली विद्यापीठ, पोस्ट आॅफिस बनस्थली विद्यापीठ, 304022 राजस्थान

आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
http://www.banasthali.org/banasthali/wcms/en/home/lower-menu/recruitments/Non-TeachingApplicationForm.pdf

Hindi News / Education News / Jobs / बनस्थली विद्यापीठ में निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.