जॉब्स

पतंजलि में 50,000 पदाें पर निकली बंपर भर्ती, 22 जून तक करें आवेदन

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने देशभर में सेल्समैन के करीब 50000 रिक्त पदाें पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jun 20, 2018 / 04:00 pm

युवराज सिंह

पतंजलि में 50,000 पदाें पर निकली बंपर भर्ती, 22 जून तक करें आवेदन

Patananjali recruitment 2018 for 50000 salesman , बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने देशभर में सेल्समैन के करीब 50000 रिक्त पदाें पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में 50000 सेल्समैन की तुरंत आवश्यक्ता है, जौ लोग पतंजलि के साथ जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है।
 

Patananjali Ayurveda recruitment:

ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पतंजलि के फूड ( आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर एवं आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन की जरूरत है।
 

पतंजलि में रिक्त पदाें का विवरणः

सेल्समैन ( Salesman ) के करीब 50000 पद Baba Ramdev’s mega job offer, योग्यता मानदंडःमिली जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है, बीए, एमए और एमबीए पास लोग भी आवदेन कर सकते हैं। आवेदक को किसी एफएमसीजी कंपनी में कम से कम 1-2 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन 22 जून तक किया जा सकता है। सिलेक्शन और ट्रेनिंग के लिए शिविर 23 जून से 27 जून तक लगाया जाएगा।
 

Patananjali Ayurveda is on a mega recruitment , वेतनमानः

मिली जानकारी के मुताबिक देश के प्रत्येक जिले में 40 -50 सेल्समैन ( Salesman ) रखे जाने हैं और कम से कम वेतन 8000 रुपए और अधिकतम 15000 रुपए होगा।
Patananjali Ayurveda:

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड भारत प्रांत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित आधुनिक उपकरणों वाली एक औद्योगिक इकाई है। इस औद्योगिक इकाई की स्थापना शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खनिज और हर्बल उत्पादों के निर्माण हेतु की गर्इ है।
सन 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना हुई। वर्तमान में पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक औषधियों और विभिन्न खाद्य पदार्थों का उत्पादन करती है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी इकाइयां बनाने की योजना है, इस संदर्भ में नेपाल में कार्य प्रारम्भ हो चुका है।पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पूरी तरह से स्वदेशी (भारतीय) कंपनी है। भारतीय बाज़ार में आज पतंजलि आयुर्वेद की मजबूत पकड़ है जो कि बाज़ार में मौजूद विभिन्न विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का सालाना टर्नओवर 2500 करोड़ के आस-पास है। शायद ही कुछ ऐसा हो जो पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ना बनाती हो। खाद्य सामाग्री से लेकर पतंजलि के सौन्दर्य उत्पाद और औषधियाँ तक बाज़ार में उपलब्ध हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / पतंजलि में 50,000 पदाें पर निकली बंपर भर्ती, 22 जून तक करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.