जॉब्स

सरकारी नाैकरीः असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Assistant intelligence officer recruitment 204 posts: महाराष्ट्र पुलिस ने असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

May 29, 2018 / 04:25 pm

युवराज सिंह

सरकारी नाैकरीः असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Assistant intelligence officer recruitment 204 posts: महाराष्ट्र पुलिस ने असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 12 जून 2018 तक या उससे पहले अपने आवेदन भेज सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
 

महाराष्ट्र पुलिस में रिक्त पदाें का विवरणः

असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर – 204 पद

 

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हाेनी चाहिए।

 

फिजिकल स्टैंडर्ड :
पुरुष – 165 सेमी (हाईट) और 5 सेमी एक्सपेंशन के साथ 79 सेमी (चेस्ट )

महिला – 155 सेमी (हाईट)

अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
 

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

कैंडिडेट का चयन रिटेन टेस्ट पर किया जाएगा।

 

Maharashtra police assistant intelligence officer

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क:
जेनरल कैंडिडेट – रु. 525 / –

रिजर्व श्रेणी – रुपये. 325 / –

एक्स सर्विसमेन – रु. 100 / –

 

maharashtra police assistant intelligence officer के 204 पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 29 मई 2018 से 12 जून 2018 तक ऑफिसियल वेबसाइट https://mahapariksha.gov.in/OnlinePortal/loginPage के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

maharashtra police assistant intelligence officer अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या – 01/2018

 

maharashtra police assistant intelligence officer के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की स्टार्टिंग तारीख – 29 मई 2018

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि – 12 जून 2018
ऑनलाइन हॉल टिकट – 25 जून 2018

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – 13 जुलाई 2018 से 24 जुलाई 2018

 

Assistant intelligence officer recruitment notification for 204 posts:

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरीः असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.