20 से 25 जून को होने वाली थी परीक्षा
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर (यूबी) और कमांडो बटालियन में सब इंस्पेक्टर (एबी) के पीएसटी / पीईटी टेस्ट की तारीखों को स्थगित किया है। इस परीक्षा का आयोजन 20 से 25 जून, 2022 तक होना था। परीक्षा का आयोजन दो अलग-अलग स्थानों पर होना था। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
अब 27 जून से 2 जुलाई को होगी आयोजित
बता दें कि बीेते कुछ दिनों से असम में भारी बारिश हो रही है। बाढ़ और भूस्खलन से 25 लोगों तक मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों अभी लापता है। ऐसे में नोटिस जारी करके 20 से 25 जून आयोजित होने वाली परीक्षा को आगे की तारीखों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, असम पुलिस एसआई पीएसटी/पीईटी 27 जून से 2 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी।
असिस्टेंट सर्जन और ट्यूटर के लिए 1326 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 636 खाली पद भरे जाएंगे। भर्ती अभियान के द्वारा असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर (यूबी) के 306 पदों, असम कमांडो बटालियन में सब इंस्पेक्टर (एबी) के 320 पदों और सहायक के 10 पदों पर नियुक्ती की जाएगी।