असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः• ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी- 45 पद
• मैनेजमेंट ट्रेनी (सिक्यूरिटी) – 2 पद
• मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) – 5 पद
• मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) – 6 पद
असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी आैर अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए मानदंड व शैक्षिक योग्यता: • ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी- प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.ई. / बीटेक (केमीकल / मैकेनिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल / सिविल) या समकक्ष योग्यता.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
आयु सीमा – 30 वर्ष
असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी आैर अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जनरल मैनेजर (एचआर) असम पेट्रो-केमिकल्स लिमिटेड पीओएस परबतपुर, नामरूप जिला डिब्रूगढ़, पिन- 786623 (असम) के पते पर 7 मई 2018 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी आैर अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन शुल्कः • सामान्य: रु 300 / –
• एसटी / एससी / ओबीसी / एमओबी श्रेणी – रु. 150 / –
• बीपीएल कार्ड वाले उम्मीदवारों के लिए – शून्य
असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी आैर अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन जमा करना आरम्भ हने की तिथि: 17 अप्रैल 2018
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 मई 2018
Assam Petro recruitment notification 2018: असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी और अन्य 58 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
Assam petro chemicals का परिचयः असम पेट्रो-केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना प्राकृतिक गैस के उत्पादक उपयोग के लिए की गई थी। असम की राज्य सरकार ने असम औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एआईडीसी) और जनता की संयुक्त भागीदारी के साथ स्थापित किया था।