कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तैनात किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस (COVID – 19) के खिलाफ लड़ाई में तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले वहीं पर हैं। यही कारण है कि सरकार इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है।
इन पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के तहत अस्पताल प्रबंधक, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट, स्टोर ऑफिसर, डीईओ, एमओ, आयुष एमओ, फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट, लैब तकनीशियन समेत 4808 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आज 20 अप्रैल तक का है समय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2020 (शाम 06 :15 बजे) तक है. लॉकडाउन में आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानिए कितनी होगी सैलरी इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर MBBS/MD की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 75000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।