इस रैली में सैनिक सामान्य, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक तकनीकी ड्रेसर (पशु चिकित्सा) और सैनिक ट्रेडस्मैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को तीन प्रतियों में अपने प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। खास बात यह है कि अभ्यर्थी का जन्म सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए एक अक्टूबर 1998 से एक अप्रेल 2002 के मध्य होना चाहिए तथा अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एक अक्टूबर 1996 से एक अप्रेल 2002 के मध्य की उनकी जन्म तिथि होनी चाहिए।