scriptResume प्रिंट कराने के नहीं थे पैसे, हाथ से लिखा बायोडाटा और मिल गई शानदार नौकरी | Argentinian man writes CV by hand for job | Patrika News
जॉब्स

Resume प्रिंट कराने के नहीं थे पैसे, हाथ से लिखा बायोडाटा और मिल गई शानदार नौकरी

लोपेज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा – उनके कैफे में वैकेंसी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कार्लोस दुआर्टे को अपना रिज्यूमें उनके पास छोड़ने के लिए कहा

Sep 29, 2018 / 07:21 pm

कमल राजपूत

Argentinian man

Resume प्रिंट कराने के नहीं थे पैसे, हाथ से लिखा बायोडाटा और मिल गई शानदार नौकरी

आज के समय में सोशल मीडिया किसी चीज की एडवरटाइजिंग का अच्छा प्लेटफार्म है। यहां कब कौनसी चीज वायरल हो जाए, कहा नही जा सकता। इन दिनों सोशल मीडिया में नौकरी के लिए तैयार किया गया रिज्यूम या बायोडाटा वायरल हो रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह बायोडाटा कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है नहीं बल्कि हाथ से लिखा हुआ है। अब सोच रहें होंगे आज के इस टेक्नोलॉजी वाले युग में हाथ से कौन रिज्यूम लिखता है। लेकिन आपको बता दें यह सच है और उस व्यक्ति ने किसी शौक चलते नहीं बल्कि मजबूरी में ऐसा किया है।
दरअसल कार्लोस दुआर्टे नाम के एक 21 वर्षीय युवा को नौकरी की सख्त जरूरत थी और वह इसकी तलाश में इधर उधर घूम रहा था। इस दौरान कार्लोस की मुलाकत एक कैफे में यूजेनिया लोपेज नामक एक लड़की से हुई। कार्लोस ने लोपेज को बताया कि उसे नौकरी की सख्त जरूरत है, क्या वह उसकी कोई मदद कर सकती है। तभी लोपेज ने कहा कि आप मुझे अपना एक रिज्यूम दे दीजिए, मुझे जैसे ही आपके लिए कोई नौकरी मिलेगी तो मैं आपको बता दूंगी।
इस घटना का जिक्र करते हुए लोपेज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा – उनके कैफे में वैकेंसी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कार्लोस दुआर्टे को अपना रिज्यूमें उनके पास छोड़ने के लिए कहा। लेकिन दुआर्टे ने बताया कि उसके पास रिज्यू्मे प्रिंट कराने के पैसे नहीं है। तब लोपेज ने उससे कहा कि वह एक साधा पेपर पर अपना रिज्यूमे लिख दें। लोपेज ने हाथ से लिखे रिज्यूमे की फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दी।
आपको बता दें रिज्यूम की पोस्ट को फेसबुक पर जबरदस्त रेस्पोंस मिला। काफी लोगों ने उनके रिज्यूम को शेयर किया, साथ ही इस फेसबुक पोस्ट पर हजारों रिएक्शन्स भी आए। अंत में लोपेज ने लिखा सोशल मीडिया के मदद से कार्लोस को नौकरी मिल गई। Clarin.com के मुताबिक उन्हें एक ग्लास फैक्ट्री में नौकरी मिली है।

Hindi News / Education News / Jobs / Resume प्रिंट कराने के नहीं थे पैसे, हाथ से लिखा बायोडाटा और मिल गई शानदार नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो