जॉब्स

लेबर इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक सहित 165 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

APSC Recruitment 2018 for 165 posts, असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने APSC Combined Competitive Preliminary Examination 2018

Jun 03, 2018 / 06:30 pm

युवराज सिंह

लेबर इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक सहित 165 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

APSC Recruitment 2018 for 165 posts, असम लोक सेवा आयोग ( APSC ) ने Assam Public Services Commission Combined Competitive Preliminary Examination – 2018 के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागाें में रिक्त 165 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 18 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
 

APSC Combined Competitive Preliminary Examination – 2018:

असम लोक सेवा आयोग (APSC) द्वारा अधिसूचित पद असम सिविल सर्विस, असम लैंड एंड रेवेन्यू सर्विस, असम पुलिस सर्विस, सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ टैक्सेस सहित कर्इ विभागाें के लिए निकाले गए हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
 

असम लोक सेवा आयोग (APSC) में रिक्त पदाें का विवरणः

असम सिविल सर्विस – जूनियर ग्रेड (Assam Civil Service – Jr.Grade) — 43 पद

असम लैंड एंड रेवेन्यू सर्विस – जूनियर ग्रेड ( Assam Land & Revenue Service – Jr. grade ) — 56 पद
असम पुलिस सर्विस – जूनियर ग्रेड ( Assam Police Service -Jr.Grade ) — 08 पद

सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ टैक्सेस ( Superintendent of Taxes ) — 10 पद

सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ एक्साइज ( Superintendent of Excise ) — 01 पद
असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर ( Asstt. Employment Officer ) — 02 पद

लेबर इंस्पेक्टर ( Labour Inspector ) — 10 पद

कर निरीक्षक( Inspector of Taxes ) — 32 पद

आबकारी निरीक्षक ( Inspector of Excise ) — 03 पद
 

APSC recruitment 2018 for 165 posts, वेतनमानः
असम सिविल सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असम लैंड एंड रेवेन्यू सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असम पुलिस सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ टैक्सेस – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ एक्साइज – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर – 22,000 – 87,000 /- रुपये
लेबर इंस्पेक्टर- 22,000 – 87,000 /- रुपये
इंस्पेक्टर ऑफ टैक्सेस- 22,000 – 87,000 /- रुपये
इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज- 22,000 – 87,000 /- रुपये

आयु सीमाः
उम्मीदवार की आयु 21-38 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।


चयन प्रकियाः
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।


आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.apsc.nic.in/ के माध्यम से 18 जून 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि:
18 जून 2018

 

Assam Public Services Combined Competitive Preliminary Examination – 2018ः

असम लोक सेवा आयोग (APSC) के विभिन्न सरकारी विभागाें में रिक्त 165 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / लेबर इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक सहित 165 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.