असम सिविल सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असम लैंड एंड रेवेन्यू सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असम पुलिस सर्विस – जूनियर ग्रेड – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ टैक्सेस – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ एक्साइज – 30,000 – 1,10,000 /- रुपये
असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर – 22,000 – 87,000 /- रुपये
लेबर इंस्पेक्टर- 22,000 – 87,000 /- रुपये
इंस्पेक्टर ऑफ टैक्सेस- 22,000 – 87,000 /- रुपये
इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज- 22,000 – 87,000 /- रुपये
आयु सीमाः
उम्मीदवार की आयु 21-38 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रकियाः
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.apsc.nic.in/ के माध्यम से 18 जून 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
18 जून 2018 Assam Public Services Combined Competitive Preliminary Examination – 2018ः असम लोक सेवा आयोग (APSC) के विभिन्न सरकारी विभागाें में रिक्त 165 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।