जॉब्स

APPSC Lecturer: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इस राज्य ने निकाली लेक्चरर के पद पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

APPSC Lecturer 2024 Registration: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है।

नई दिल्लीAug 21, 2024 / 04:41 pm

Shambhavi Shivani

APPSC Lecturer 2024 Registration: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


आखिरी तारीख (APPSC Lecturer Last Date)

आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है। इस भर्ती के तहत कुल 25 रिक्त पद भरे जाएंगे। आइए, जानते हैं APPSC की इस भर्ती के लिए योग्यता और अन्य जानकारी डिटेल में- 
यह भी पढ़ें

दो गधों को सड़क पर घुमाने वाले ये पूर्व आईएएस कौन हैं? पूछा कारण तो मिला ये जवाब…सुनकर हो जाएंगे हैरान 

योग्यता 

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानदंडों के अनुसार डी.एल.एड. में शिक्षक,  शिक्षकों के पास सामाजिक विज्ञान/मानविकी/विज्ञान/गणित/भाषा में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 50% अंकों के साथ एम.एड. या 50% अंकों के साथ एम.ए. (शिक्षा) होनी चाहिए। इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा (Age Limit For APPSC Lecturer)

जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार छूट मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

इस लेडी टीचर के छात्र भी हैं दीवाने, कम उम्र में पिता को खोया, मां को लोगों ने दी सलाह, आज है करोड़ों की कमाई 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (APST) उम्मीदवारों को 150 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / APPSC Lecturer: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इस राज्य ने निकाली लेक्चरर के पद पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.