आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Andhra Pradesh Public Service Commission ) ने समूह-I सेवा साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग समूह-I सेवा पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन का काम 17 जून से 09 जुलाई 2021 तक दौरान संपन्न होगा। इस बारे में एपीपीएससी द्वारा जारी संक्षिप्त अधिसूचना के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को समूह सेवाओं के लिए साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना है वे अपना भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र 15 जून 2021 तक या उससे पहले एपीपीएससी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इसके लिए डिटेल आवेदन पत्र (तेलुगु/अंग्रेजी) का प्रोफार्मा एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी अनंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से प्रोफार्मा आवेदन डाउनलोड करना होगा और एपीपीएससी द्वारा प्रदान किए गए वेब लिंक के माध्यम से 15 जून 2021 तक या उससे पहले भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मूल प्रमाण पत्र और उसकी एक कॉपी सत्यापन के समय सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।
यह भी पढ़ें
PSSSB Exam 2021: लॉ क्लर्क और पटवारी सहित अन्य पदों के लिए जुलाई में होगी परीक्षा, यहां से डिटेल्स करें चेक
इंटरव्यू के लिए आवेदन पत्र और शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड योग्य उम्मीदवार सबसे पहले एपीपीएससी ( APPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.ap.gov.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं। होम पेज पर ‘वेब नोट फॉर ग्रुप- I सर्विसेज – नोटिफिकेशन नंबर 27/2018 – (08/06/2021 को प्रकाशित) – हियर क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आपको ग्रुप- I सेवा पदों के लिए APPSC विस्तृत आवेदन पत्र 2020 की पीडीएफ मिल जाएगी। इसे डाउनलोड करने के बाद इसकी एक कॉपी आगे के लिए अपने पास रख लें। यह भी पढ़ें