जॉब्स

सरकार से मिली मंजूरी, हजारों की संख्या में होगी होमगार्ड की भर्ती

होम गार्ड भर्ती 2020 होमगार्ड को अपना कॅरियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब होमगार्ड बनने के रास्ते साफ हो गए हैं। अब हजारों की संख्या में होमगार्डों की भर्ती होगी।

Feb 07, 2020 / 12:33 pm

Jitendra Rangey

thousands of homeguards will be recruited

Govt Jobs: होमगार्ड (homeguard) को अपना कॅरियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब होमगार्ड बनने के रास्ते साफ हो गए हैं। अब हजारों की संख्या में होमगार्डों की भर्ती होगी। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में सुरक्षा संबंधित सभी प्रबन्धों के लिए आउटसोर्सिंग आधार पर कुल 1518 होमगार्ड जवानों को लगाया जाएगा। इससे पहले प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पतालों में 1652 होमगार्ड जवानों को लगाने की स्वीकृति दी गई है।
3168 होमगार्ड लगाए जाएंगे
विज ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में होमगार्ड लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जिसके लिए आगामी कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 3168 होमगार्ड लगाए जाएंगे।
यहां पर लगेंगे होमगार्ड

पीजीआईएमएस रोहतक में 828
भगत फूलसिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खानपूरकलां में 190
कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल में 200
शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नल्हर में 300
अम्बाला जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 92
भिवानी में 120
चरखी दादरी में 44
फरीदाबाद में 60
फतेहाबाद में 66
गुरूग्राम में 104
हिसार में 137
झज्जर के स्वास्थ्य केन्द्रों में 100
जीन्द के स्वास्थ्य केन्द्रों में 98
कैथल के स्वास्थ्य केन्द्रों में 68
करनाल में 87
कुरूक्षेत्र में 48
नूंह में 43
नारनौल में 62
पलवल में 52
पंचकूला में 51
पानीपत में 56
रेवाड़ी 52
रोहतक में 65
सिरसा में 87
सोनीपत में 94
यमुनानगर में 66

Hindi News / Education News / Jobs / सरकार से मिली मंजूरी, हजारों की संख्या में होगी होमगार्ड की भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.