विज ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में होमगार्ड लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जिसके लिए आगामी कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 3168 होमगार्ड लगाए जाएंगे।
भगत फूलसिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खानपूरकलां में 190
कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल में 200
शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नल्हर में 300
अम्बाला जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 92
भिवानी में 120
चरखी दादरी में 44
फरीदाबाद में 60
फतेहाबाद में 66
गुरूग्राम में 104
हिसार में 137
झज्जर के स्वास्थ्य केन्द्रों में 100
जीन्द के स्वास्थ्य केन्द्रों में 98
कैथल के स्वास्थ्य केन्द्रों में 68
करनाल में 87
कुरूक्षेत्र में 48
नूंह में 43
नारनौल में 62
पलवल में 52
पंचकूला में 51
पानीपत में 56
रेवाड़ी 52
रोहतक में 65
सिरसा में 87
सोनीपत में 94
यमुनानगर में 66