जॉब्स

सरकारी टीचर्स के 14580 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के रिक्त पड़े 14 हजार 580 पदों के लिए विज्ञापन जारी करते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।

Mar 24, 2019 / 02:19 pm

सुनील शर्मा

Chhattisgarh,chhattisgarh job,latest chhattisgarh job,Latest Chhattisgarh Job News,latest chhattisgarh job updates,Chhattisgarh Job News,chhattisgarh govt,teacher requirement,govt job,sikar govt job news,Govt Job in Hindi,rojgar news in hindi,rojgar samachar,apply for job,disable apply for job,apply for job in nevy,Apply for job teacher,chhattisgarh govt school,shikshakarmi news in hindi,Shikshakarmi,shikshakarmi news,

सरकारी टीचर्स की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबर है। लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के रिक्त पड़े 14 हजार 580 पदों के लिए विज्ञापन जारी करते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां संचालक लोक शिक्षण, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से होनी हैं।

26 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ सरकार के लोक शिक्षण संचालनालय विभाग द्वारा निकाले गए सरकारी टीचर्स के इन रिक्त पदों के लिए 26 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए http://cgvyapam.choice.gov.in/ पर क्लिक करें।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली बार नियमित शिक्षक
इस भर्ती के जरिए सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी शिक्षक भेजे जाएंगे। विज्ञापन में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक संवर्ग में अंग्रेजी के 152, विज्ञान के 152 और सामाजिक विज्ञान के 152 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं विज्ञान और अंग्रेजी के सहायक शिक्षक के 153-153 पदों पर रिक्तियां निकली हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
व्याख्याता :
अंग्रेजी – 410
गणित – 670
भौतिकी – 635
रसायन – 368
जीव विज्ञान – 541
वाणिज्य – 553

शिक्षक :
अंग्रेजी – 2000
गणित – 1500
विज्ञान – 1000
कृषि – 196

सहायक शिक्षक – विज्ञान समूह – 4000
सहायक शिक्षक विज्ञान – प्रयोगशाला – 1200
व्यायाम शिक्षक – 745

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी टीचर्स के 14580 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.