इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रूप में ट्रेनिंग पाने के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्य यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री ली हो। हालांकि, ट्रेनिंग जॉइन करने की तारीख और डिग्री पास करने की तारीख के बीच 3 वर्ष से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए। टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए आवेदकों के पास स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। यहां भी ट्रेनिंग जॉइन करने की तारीख और डिप्लोमा पूरा करने की तारीख के बीच 3 वर्ष से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।
योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित आवेदकों को सभी मेडिकल स्टैन्डड्र्स पूरे करने होंगे। जिन आवेदकों के पास एक वर्ष या उससे ज्यादा का कार्य अनुभव होगा, उन्हें इन पदों के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। आवेदक वेबसाइट https://hal-india.co.in/ या www.mhrdnats.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
एचएएल के कुल अप्रेंटिस पदों में से एससी वर्ग के आवेदकों को 10 फीसदी, एसटी वर्ग के आवेदकों को 9 फीसदी, ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 27 फीसदी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों को 4 फीसदी, एक्सएसएम वर्ग के आवेदकों को 4.5 फीसदी और इडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। एक्सएसएम वर्ग में एक्स-सर्विसमेन, उनके बच्चे और आम्र्ड फोर्सेज पर्सोनल के बच्चे शामिल हैं।
पद- जॉइंट सेक्रेटरी आदि
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 22 मार्च, 2021
https://www.upsc.gov.in/
पद- डिप्टी जनरल मैनेजर
पद संख्या- कुल 47 पद
अंतिम तिथि- 23 मार्च, 2021
http://www.ucil.gov.in/ एचपीपीएससी (HPPSC)
पद- सेफ्टी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 15 पद
अंतिम तिथि- 04 मार्च, 2021
http://www.hppsc.hp.gov.in/ बेसिल (BESIL)
पद- लैब अटेंडेंट आदि
पद संख्या- कुल 120 पद
अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2021
https://www.becil.com/
पद- जूनियर केमिस्ट व अन्य
पद संख्या- कुल 43 पद
अंतिम तिथि- 27 फरवरी, 2021
https://www.phedmanipur.gov.in/ एसइआरसी (SERC)
पद- टेक्नीशियन आदि
पद संख्या- कुल 15 पद
अंतिम तिथि- 19 मार्च, 2021
https://serc.res.in/ एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड
पद- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
पद संख्या- कुल 20 पद
अंतिम तिथि- 01 मार्च, 2021
https://www.nbccindia.com/
पद- लैब असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 31 पद
अंतिम तिथि- 25 फरवरी, 2021
https://www.irel.co.in/ आइडीबीआइ बैंक लि.
पद- बैंक मेडिकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 23 पद
अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2021
https://www.idbibank.in/ एनएबीआइ (NABI)
पद- रिसर्च एसोसिएट्स आदि
पद संख्या- कुल 08 पद
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि- 26 फरवरी, 2021
http://nabi.res.in/
पद- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट व डिप्लोमा अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 87 पद
अंतिम तिथि- 25 फरवरी, 2021
https://hal-india.co.in/ आरपीएससी (RPSC)
पद- असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर व सुप्रिंटेंडेंट गार्डन आदि
पद संख्या- कुल 05 पद
अंतिम तिथि- 16 मार्च, 2021
https://rpsc.rajasthan.gov.in/