जॉब्स

स्नातक पास के लिए निकली LIC में सरकारी भर्तियां, 37000 रुपए होगी सैलेरी

आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

May 20, 2019 / 04:09 pm

सुनील शर्मा

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने देशभर में स्थित अपने विविध कार्यालयों में प्रशिक्षु विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उत्तर क्षेत्र, नई दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रशिक्षु विकास अधिकारियों के प्रस्तावित रिक्त पदों की संख्या 1130 हैं।

आवश्यक पात्रताः आवेदन करने हेतु आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक अथवा भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई से फेलोशिप प्राप्त होना चाहिए।

परिश्रमिक व हितलाभः अनुमानित रुपए 34,503/- प्रतिमाह की वृत्तिका प्रशिक्षण अवधि के दौरान दी जाएगी। परिवीक्षाधीन विकास अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर मूल वेतन रू. 21,865/- प्रतिमाह (कर्मचारी वर्ग के उम्मीदवार के अलावा) वेतनमान रु. 21865/-1340(2)-24545-1580(2)-27705-1610(17)-55075 के तहत एवं अन्य स्वीकार्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे। कुल वित्तलब्धी “ए” वर्ग शहर में अनुमानित रुपए 37,345/- प्रतिमाह होगी।

अन्य सुविधाएं: ग्रेच्युएटी, Defined Contributory Pension Scheme, अवकाश यात्रा रियायत, चिकित्सा हितलाभ, समूह बीमा, समूह वैयक्तिक दुर्घटना बीमा, वाहन अग्रिम (दो पहिया/ चार पहिया) नियमानुसार देय होगा तथा ब्रीफकेस/ लैदर बैग की लागत प्रतिपूर्ति, मोबाइल हैंडसेट एवं दैनिक समाचारपत्र की आपू्र्ति नियमानुसार देय होगी। सेवा में स्थायीकरण के पश्चात आकर्षक विपणन प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू होगी।

आवेदन पत्र के पंजीकरण की अंतिम तिथिः 09 जून 2019

अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://licindia.in/ अथवा http://licindia.in/Bottom-Links/careers देखें अथवा एलआईसी की नजदीकी शाखा/ मण्डल कार्यालय से सम्पर्क करें।

Hindi News / Education News / Jobs / स्नातक पास के लिए निकली LIC में सरकारी भर्तियां, 37000 रुपए होगी सैलेरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.