आवेदन की अंतिम की तिथि : 21 मई, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी। इसके अलावा दिल्ली मेडिकल काउंसिल में रस्ट्रिेशन होना अनिवार्य है।
यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.vmmc-sjh.nic.in/writereaddata/Advertisement%20for%20the%20post%20of%20JR_Non-PG_%20BDS%20&%20MBBS%20in%20English(5).pdf
सफदरजंग हॉस्पिटल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
पद : जूनियर एकेडमी एसोसिएट (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मई, 2019
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
पद: प्रोजेक्ट अटेंडेंट लेवल-1 (5 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई, 2019
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरकुलोसिस
पद: साइंटिस्ट-सी (9 पद)
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 24 मई, 2019
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया
पद: एडमिनिस्ट्रेटर, फ्लोर मैनेजर, सीआरसी एग्जीक्यूटिव (52 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई, 2019
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड)
पद : मैनेजर (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मई, 2019