scriptभारत सरकार में नौकरी का मौका, आज ही ऐसे करें आवेदन | Apply for govt jobs in cabinet secretariat, know mandatory tips | Patrika News
जॉब्स

भारत सरकार में नौकरी का मौका, आज ही ऐसे करें आवेदन

कैबिनेट सचिवालय ने भारत सरकार के संगठनों में भाषा के आधार पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर पूर्वी क्षेत्र से संबंधित 31 अगस्त 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Aug 24, 2020 / 07:50 am

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

कैबिनेट सचिवालय ने भारत सरकार के संगठनों में भाषा के आधार पर क्षेत्रीय भर्ती द्वारा फील्ड सहायक (जीडी) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर पूर्वी क्षेत्र से संबंधित 31 अगस्त 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया अस्थाई रूप से सितंबर, अक्टूबर 2020 के महीने में आयोजित की जानी है।

ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रोफॉर्मा में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं। दस्तावेज सचिव (Pers.F), कैबिनेट सचिवालय भारत सरकार, कमरा नम्बर 1001, बी-1 विंग, 10वीं मंजिल, पं. दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कम्पलीट एंड, लोधी रोड़, नई दिल्ली-110003 पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा 31 अगस्त 2020 तक या उससे पहले भेज देवें।

चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, ताकि संबंधित भाषा में दावा की गई भाषा दक्षता का सत्यापन किया जा सके।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष (सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।) निर्धारित की गई है।

Hindi News / Education News / Jobs / भारत सरकार में नौकरी का मौका, आज ही ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो