आवेदन की अंतिम तिथि : 23 जनवरी, 2019
योग्यता : संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों (जनरल) और 50 प्रतिशत अंकों (एससी व एसटी) से फस्र्ट क्लास डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में 60 प्रतिशत अंकों (जनरल) और 50 फीसदी अंकों (एससी व एसटी) से आइटीआइ किया हुआ हो।
चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइंग एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : fact.co.in/Secure/admin/writereaddata/Advertisement%20English-%20Trade%20&%20Diploma%20-%202019-20.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं :
http://fact.co.in/subofsublink.aspx?id=44 फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रेवेनकोर लिमिटेड (FACT) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल पद : ट्रेड अप्रेंटिस (573 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, उत्तर प्रदेश पद : अप्रेंटिस (30 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जनवरी, 2019
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नोएडापद : यंग प्रोफेशनल, आइटी कंसल्टेंट (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019
डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीयल पॉलिसी एंड प्रमोशन, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीपद : एग्जामिनर (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 फरवरी, 2019
ICMR- नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणेपद : सीनियर इंवेस्टीगेटर, फील्ड असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर और डेटा एनालिस्ट) (12 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2019
सीएसआइआर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर पद : जूनियर रिसर्च फैलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट (11 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 23 जनवरी, 2019
ICAR- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेट्रिनरी एपिडेमियोलॉजी एंड डिजीज इंफॉर्मेटिक्स, बेंगलुरु पद : रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट फैलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट व अन्य (18 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 16 व 17 जनवरी, 2019
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल व इलेक्ट्रिकल) (24 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019