जॉब्स

BHU Recruitment 2020: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

BHU Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने…

May 10, 2020 / 09:40 pm

Deovrat Singh

BHU Recruitment 2020

BHU Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. BHU Recruitment 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि BHU Recruitment 2020 के अंतर्हत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई 2020 है. उम्मीदवार 10 मई को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2020 के बीएचयू के न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस में किया जाएगा. स्किल टेस्ट का आयोजन 14 मई 2020 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत स्टाफ नर्स के 5 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीमदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
Eligibility Criteria
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास न्यूबॉर्न केयर यूनिट में काम करने का 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे BHU Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें। BHU Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा। नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / BHU Recruitment 2020: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.