scriptGovt Jobs: NHDC में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन | Apply for Apprentice posts in NHDC before 25 september | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: NHDC में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

नर्मदा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने टेक्निशियन (वोकेशनल)/ आइटीआइ अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Sep 21, 2020 / 07:47 am

सुनील शर्मा

CGPSC Forest Service Exam 2020

Lockdown के बीच होने जा रही है सरकारी भर्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी व कैसे करें आवेदन

नर्मदा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने टेक्निशियन (वोकेशनल)/ आइटीआइ अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन 2020-21 के लिए मंगवाए गए हैं। यह आवेदन मध्य प्रदेश के नर्मदा नगर स्थित इंदिरा सागर पावर स्टेशन के लिए हैं। इच्छुक आवेदक 25 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को हर महीने एक तय स्टाइपेंड दिया जाएगा।

क्या है योग्यता
आवेदकों के पास बीई या बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा या आइटीआइ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही आवेदकों का मध्य प्रदेश का निवासी होना भी जरूरी है। इसके अलावा आयु सीमा भी तय की गई है जिसके अनुसार आवेदकों की अधिकतम आयु 25 साल और न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 5 साल, ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई
अप्रेंटिस पद के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in और www.mhrdnats.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भरा हुआ आवेदन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स यहां भेजने हैं –

The Deputy General Manager (HR)
NHDC-Indira Sagar Power Station,
Narmada Nagar, District-Khandwa (MP)
Pin 450119

कितना होगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिसेस को 9 हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। टेक्निकल/ डिप्लोमा अप्रेंटिसेस को 8 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। टेक्निशियन (वोकेशनल)/ आइटीआइ अप्रेंटिसेस को स्टाइपेंड के रूप में 7 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: NHDC में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो