क्या है योग्यता
आवेदकों के पास बीई या बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा या आइटीआइ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही आवेदकों का मध्य प्रदेश का निवासी होना भी जरूरी है। इसके अलावा आयु सीमा भी तय की गई है जिसके अनुसार आवेदकों की अधिकतम आयु 25 साल और न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 5 साल, ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
अप्रेंटिस पद के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in और www.mhrdnats.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भरा हुआ आवेदन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स यहां भेजने हैं –
The Deputy General Manager (HR)
NHDC-Indira Sagar Power Station,
Narmada Nagar, District-Khandwa (MP)
Pin 450119
कितना होगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिसेस को 9 हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। टेक्निकल/ डिप्लोमा अप्रेंटिसेस को 8 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। टेक्निशियन (वोकेशनल)/ आइटीआइ अप्रेंटिसेस को स्टाइपेंड के रूप में 7 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।