scriptकेनरा बैंक में 800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई | Apply for 800 posts in Canara Bank at canarabank.com | Patrika News
जॉब्स

केनरा बैंक में 800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

केनरा बैंक ने हाल ही जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-। में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 800 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Oct 28, 2018 / 05:31 pm

सुनील शर्मा

government jobs,Sarkari Naukri,Banking Jobs,sarkari jobs,employment news,Canara Bank,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,jobs in bank,sarkari job,

Canara bank, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,canara bank

केनरा बैंक ने हाल ही जूनियर मैनेजमेंट गे्रड स्केल-। में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 800 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर, 2018 के अनुसार होगी। नियुक्ति विशेष तौर पर बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाधारियों के लिए है। आरक्षित वर्गों के अनुसार आवेदन शुल्क और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 नवम्बर, 2018

योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष किया होना चाहिए। पीजी डिप्लोमा पूरा होने के बाद कैंडिडेट को पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं :
https://canarabank.com/media/8121/rp-1-2018-web-advertisement-english-22102018.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं :
https://ibpsonline.ibps.in/canpojmoct18/
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://canarabank.com/english/

केनरा बैंक के अलावा अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-

गेल (इंडिया) लिमिटेड
पद : फोरमैन, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट, टेक्नीशियन आदि विभिन्न पद (44 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 नवम्बर, 2018
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, इंडियन रेलवे, वाराणसी
पद : स्पोर्ट्स पर्सन्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवम्बर, 2018

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बुलंदशहर
पद : स्टाइपेंड्री ट्रेनी, साइंटिफिक असिस्टेंट आदि (88 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018
संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश, छत्तीसगढ़
पद : वरिष्ठ योजना सहायक, वरिष्ठ मानचित्रकार, अनुरेखक, वरिष्ठ भू-मापक, अन्वेषक, सहायक प्रोग्रामर व अन्य पद (48 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर, 2018

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई
पद : मेडिकल लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन और ऑप्थल्मिक टेक्नीशियन (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स
पद : जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिन्दी टाइपिस्ट (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : सीनियर कंसल्टेंट व अन्य (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 नवम्बर, 201
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : सेफ्टी ऑफिसर, वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन आदि विभिन्न पद (86 पद) आवेदन की अंतिम तिथि : 09 नवम्बर, 2018

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धारवाड़
पद : जूनियर सुप्रीटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 नवम्बर, 2018
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद, तेलंगाना
पद : डिप्टी व असिस्टेंट रजिस्ट्रार (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 नवम्बर, 2018

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड, रांची
पद : अपे्रंटिस (760 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 नवम्बर, 2018
आइसीएआर- सेंट्रल ट्यूबर क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भुवनेश्वर
पद : स्किल्ड फील्ड असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, पावर ट्रिलर/ ट्रैक्टर ऑफिसर (09 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 अक्टूबर, 2018

कोचीन पोर्ट ट्रस्ट, केरल
पद : मैराइन इंजीनियर (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 नवम्बर, 2018

Hindi News / Education News / Jobs / केनरा बैंक में 800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो