आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय ने पंचायत सेक्रेटरी, विलेज रेवेन्यू आफिसर, विलेज एग्रीकल्चर असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट आदि पदों पर निकली सोलह हजार से ऊपर वैकेंसीज़ के लिये आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। इसलिये जो उम्मीदवार पिछली बार मौका चूक गये हों, वे अब इस नये अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इन पदों के लिये आवेदन 11 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य आमंत्रित किये गये थे। इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है। इन पदों पर आवेदन इन वेबसाइट्स में लॉगिन करके कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in या vsws.ap.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये पहले उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा वन टाईम पासवर्ड की मदद से रजिस्टर करना होगा।
महत्त्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन आरंभ होने की तिथि – 11 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2020
आवेदन करने की बढ़ी हुई तिथि – 07 फरवरी 2020
चयन प्रक्रिया
आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अगर इन पदों के लिये आवेदन शुल्क की बात की जाये तो एप्लीकेशन फीस 200 रुपये हैं, एग्जामिनेशन फीस भी 200 रुपये है। पिछले साल एपी ग्राम सचिवालय ने 1.2 लाख वैकेंसी निकाली थी।