जॉब्स

AP Grama Sachivalayam 2020 : 14 हजार पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

AP Grama Sachivalayam 2020 : एपी ग्राम सचिवालय (AP Grama Sachivalayam) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 14 हजार 61 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी को शुरू होकर 31 जनवरी, 2020 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ्रटों पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Jan 11, 2020 / 06:15 pm

Jitendra Rangey

AP Grama Sachivalayam 2020

AP Grama Sachivalayam 2020 : एपी ग्राम सचिवालय (AP Grama Sachivalayam) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 14 हजार 61 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी को शुरू होकर 31 जनवरी, 2020 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ्रटों पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। भर्ती परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

AP Grama Sachivalayam 2020 : पात्रता
शैक्षिक : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 42 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

AP Grama Sachivalayam 2020 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइटें – gramasachivalyam.ap.gov.in, vsws.ap.gov.in, warsachivalyama.ap.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर one time profile registration OTR के नीचे दिए गए ‘click here’ पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरने के बाद पुष्टि करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-भुगतान करने के बाद सबमिट करें

AP Grama Sachivalayam 2020 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 और परीक्षा फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। गैर स्थानीय जिलों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रति जिला के अनुसार 100 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / AP Grama Sachivalayam 2020 : 14 हजार पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.