ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4000 रुपये मासिक वेतन, केंद्र सरकार की ओर से 1500 रुपये मासिक विशेष प्रोत्साहन राशि और 400 रुपये प्रति माह मोबाइल फोन रीचार्ज का दिया जाता है।
Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
अभी तक जिन वर्कर्स की डायरेक्ट भर्ती की जाती थी, उनका 10वीं पास होना अनिवार्य होता था। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किए जाएेंंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की जा सकती है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार का संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इस भर्ती में विधवा, परित्यक्ता और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्र की बात करें तो यह कम से कम 21 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।