जॉब्स

Amazon दे रहा है नौकरी, वेतन के रूप में मिलेंगे 5.9 लाख रुपए

Amazon recruitment : ई-बिजनेस करने वाली कंपनी Amazon 22 फरवरी (शुक्रवार) को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में भर्ती परीक्षा (recruitment exam) का आयोजन करेगी।

Feb 19, 2019 / 01:17 pm

जमील खान

Amazon

Amazon recruitment : ई-बिजनेस करने वाली कंपनी Amazon 22 फरवरी (शुक्रवार) को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में भर्ती परीक्षा (recruitment exam) का आयोजन करेगी। भर्ती प्रक्रिया Transaction Risk Management Services (TRMS) पद के लिए होगी। चयनित उम्मीदवारों को Amazon के हैदराबाद या बेंगलूरु कैंपस में काम करना होगा। delhi university placement cell के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को स्वयं का लैपटॉप और बायोडाटा साथ लाना होगा। 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे है।

Placement drive का आयोजन इस पते पर किया जाएगा : ‘Conference Centre, Opposite-Department of Botany, Gate No.-4, University of Delhi, Delhi-110007’

Amazon recruitment : कौन कर सकता है अप्लाई
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार BA honours या समकक्ष के विदेशी भाषा (foreign language) कोर्स के अंतिम वर्ष में हो। Amazon की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार रोटेशन शिफ्ट में काम करने के लिए तैयार हों और उन्हें हैदराबाद या बेंगलूरु ऑफिस में से किसी एक में काम करना पड़ सकता है।

Amazon recruitment : भाषा
कंपनी ने दो टीमों के लिए नियुक्ति निकाली है : पहली टीम के लिए उम्मीदवारों को अरबी, स्पेनिश, जर्मन और फ्रेंच भाषा आनी चाहिए। दूसरी टीम के लिए उम्मीदवारों को इतावली, जापानी, चीनी, तुर्की, पुर्तगाली और कोरियन भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Amazon recruitment : यह होगी जॉब प्रोफाइल
Transaction Risk Investigator का मुख्य काम अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभागीय प्रबंधन, risk analysts, risk engineers, अन्य कंपनी सहयोगियों और तीसरे पक्ष के साथ लगातार लिखित और मौखिक तौर पर वार्ता करनी होगी। साथ ही उन्हें फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क भी बनाना होगा।

Amazon recruitment : वेतन
अरबी, स्पेनिश, जर्मन और फ्रेंच भाषा टीम में चयनित उम्मीदवारों को 5.16 लाख रुपए का पे पैकेज मिलेगा। वहीं, जो उम्मीदवार इतावली, जापानी, चीनी, तुर्की, पुर्तगाली और कोरियाई भाषा जानने वाली टीम में शामिल होंगे, उन्हें 5.97 लाख रुपए का पे पैकेज दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Amazon दे रहा है नौकरी, वेतन के रूप में मिलेंगे 5.9 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.