जॉब्स

CA की सभी परीक्षाएं स्थगित

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने शनिवार को होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आईसीएआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में बताया कि 9 नवंबर को होने वाली सीए की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अभी तक किसी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

Nov 09, 2019 / 05:24 pm

जमील खान

Institute of Chartered Accountants of India

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) (आईसीएआई) (ICAI) ने शनिवार को होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (Chartered Accountants) (सीए) (CA) की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आईसीएआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में बताया कि 9 नवंबर को होने वाली सीए की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

अभी तक किसी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। नोटिस के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने की खबर के मद्देनजर आईसीएआई के 9 नवंबर 2019 को होनी वाली सभी परीक्षाएं फाउंडेशन पेपर 1, फाइनल पेपर 05, आईआरएम पेपर 1, आईएनटीटी एटी और डीआईएसए ईटी पेपर को स्थगित किया जाता है। देश-विदेश दोनों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित होंगी।

इन परीक्षाओं की तारीख की बाद में घोषणा की जाएगी। इसी बीच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहे। अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / CA की सभी परीक्षाएं स्थगित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.