जॉब्स

एअर इंडिया से जुड़ें, प्रतिमाह मिलेंगे एक लाख रुपए

Air India recruitment 2019 : एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (Air India Engineering Services Limited) ने एअरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (Aircraft Maintenance Engineer) पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

Mar 13, 2019 / 04:41 pm

जमील खान

Air India recruitment 2019

air india recruitment 2019 : एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (Air India Engineering Services Limited) ने एअरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (Aircraft Maintenance Engineer) पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन 160 पदों के लिए निकाला गया है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू (walk-in-interview) के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 01 अप्रेल, 2019 को शुरू होंगे। उम्मीदवारों का चयन निश्चित अवधि के रोजगार का आधार (fixed-term employment basis) पर पांच साल के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन के रूप में 95 हजार से 1 लाख 28 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Air India recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 160

पदवार रिक्ति विवरण
-वर्तमान रिक्तियां (Current Vacancies) : 141

-बैकलॉग रिक्तियां (Backlog vacancies) : 19

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Mathematics) विषयों के साथ क्लास 12 उत्तीर्ण कर रखी हो।

उम्र सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 55 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमश: 58 और 60 साल रखी गई है।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन के रूप में 95 हजार से 1 लाख 28 हजार रुपए दिए जाएंगे।

वॉक इन इंटरव्यू (Walk-in-interview)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू (Walk-in-interview) के आधार पर होगा। इंटरव्यू इस पते पर आयोजित होंगे :
“Human Resources Department, Air India Jet Engine Overhaul Complex, Indira Gandhi International Airport , New Delhi – 110 037.”

जरूरी तारीखें
वॉक इन इंटरव्यू (Walk-in-interview) 1 से 12 अप्रेल, 2019 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / एअर इंडिया से जुड़ें, प्रतिमाह मिलेंगे एक लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.