scriptAir India को जरुरत है अधिकारियों की, जल्दी करें आवेदन, इतना मिलेगा वेतन | Air India invites applications for officers, apply by August 3 | Patrika News
जॉब्स

Air India को जरुरत है अधिकारियों की, जल्दी करें आवेदन, इतना मिलेगा वेतन

एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफिसर (एचआर, आइआर) और ऑफिसर (लेखा) के पदों के….

Jul 14, 2018 / 04:06 pm

जमील खान

Air India Recruitment 2018

Air India Recruitment 2018

air india recruitment 2018 : एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफिसर (एचआर, आइआर) और ऑफिसर (लेखा) के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए अनुबंध पर रखा जाएगा। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस मेल पते www.rftc.aiatsl@airindia.in पर भेज सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2018 है।
रिक्त पद की जानकारी

कुल पद : 15

पद
ऑफिसर (एचआर, आइआर) : 3 (मुंबई), 2 (दिल्ली), 1 (चेन्नई), 1 (कोलकाता)

ऑफिसर (लेखा) : 2 (मुंबई), 2 (दिल्ली), 2 (चेन्नई), 2 (कोलकाता)
पात्रता मापदंड :

शैक्षणिक योग्यता :
ऑफिसर (एचआर, आइआर) : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने एचआर में एमबीए या दो वर्षीय कार्मिक प्रबंधन में कोर्स कर रखा हो। उम्मीदवार को एमएस-ऑफिस पर काम करने का भी ज्ञान हो। उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास कानून/औद्योगिक संबंध/श्रम कानून में डिग्री हो।
ऑफिसर (लेखा) : उम्मीदवार ने इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट/इंटर लागत और प्रबंध एकाउंटेंसी में कोर्स कर रखा हो या एमबीए या वित्त में दो वर्षीय कोर्स कर रखा हो। साथ ही एमएस-ऑफिस भी जानकारी हो।
उम्र सीमा : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं हो। नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 32 हजार 200 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) या फिर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

West Central Railway ने Sportspersons के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन
Railway Recruitment Cell, West Central Railway द्वारा विभिन्न खेलों के लिए sportspersons की विज्ञप्ति निकाली है। इस भर्ती के द्वारा sportspersons के कुल 21 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅफलाइन मोड में आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2018 है।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद का नाम: sportspersons
रिक्त पदों की कुल संख्या: 21

पदों का विवरण
वेटलिफ्टिंग: 04 पद
बैडमिंटन: 03 पद
क्रिकेट: 04 पद
हॉकी: 04 पद
रेसलिंग: 04 पद
बॉस्केटबॉल: 02 पद

sportspersons के पद के लिए वेतनमान: अलग—अलग गेम्स के लिए चुने जाने वाले sportspersons का वेतन अलग—अलग होगा। वेतन संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
sportspersons के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: sportspersons के कुछ पदों के लिए अभ्यर्थी की एजुकेशन 12वीं और कुछ के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए।

sportspersons के पद के लिए चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन वेस्ट सेंट्रल रेलवे, WCR मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी अपनी एप्लिकेशन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरकर नीचे दिए पते पर 10 अगस्त, 2018 तक भेज दें।

Hindi News / Education News / Jobs / Air India को जरुरत है अधिकारियों की, जल्दी करें आवेदन, इतना मिलेगा वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो