scriptAir Force School, Ambala Recruitment 2019 : टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली भर्ती | Air Force School Recruitment 2019 : Apply for teaching posts | Patrika News
जॉब्स

Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली भर्ती

Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : एयर फोर्स, अंबाला ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के NTT, Accts Assistant, Clerk & ATL Incharge पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Apr 20, 2019 / 04:57 pm

जमील खान

Air Force School Ambala Recruitment 2019

Ambala Recruitment 2019

Air Force School, Ambala recruitment 2019 : एयर फोर्स, अंबाला ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के NTT, Accts Assistant, Clerk & ATL Incharge पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अप्रेल, 2019 है।

Ambala Recruitment 2019 : जरूरी तारीख
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 24 अप्रेल, 2019

Air Force School, Ambala : रिक्ति विवरण
-Nursery Trained Teacher (NTTh)

-Accounts Assistant

-Clerk

-ATL Incharge

Ambala Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-Nursery Trained Teacher (NTT) : सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सेकेंडरी के साथ साथ Nursery Teachers Training diploma या diploma in Nursery/Montessori/Pre-Primary Teachers Training। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-Accounts Assistant : उम्मीदवार के पास सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अकाउंटस और बुक कीपिंग की जानकारी। इसके अलावा इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-Clerk : सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

-ATL Incharge : भारत सरकार/UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर या ग्रेजुएट डिग्री (1 जुलाई के अनुसार, जिस पोस्ट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, आवेदकों की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।)

Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उम्मीदवार उसके लिए संंबंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी और अन्य जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म इस पते पर 24 अप्रेल, 2019 तक भेज सकते हैं : Executive Director, Air Force School, Ambala, Alexandra Road, Ambala Cantt – 133001

Hindi News / Education News / Jobs / Air Force School, Ambala Recruitment 2019 : टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो