ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर में रिक्त पदाें का विवरणः सीनियर रेजीडेंस – 56 पद विभागवार पदाें का विवरणः
एनास्थेसियोलॉजी- 12 पद
बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी – 02 पद
कार्डियोथोरैसिक सर्जरी – 03 पद
एंडोक्राइनोलॉजी और मेटाबोलिज्म – 03 पद
जनरल मेडिसिन – 14 पद
न्यूरोलॉजी – 05 पद
न्यूरोसर्जरी – 05 पद
आर्थोपेडिक्स – 09 पद
यूरोलॉजी – 04 पद
ट्रौमा &एमरजेंसी (जनरल मेडिसिन ) – 02 पद
एनास्थेसियोलॉजी- 12 पद
बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी – 02 पद
कार्डियोथोरैसिक सर्जरी – 03 पद
एंडोक्राइनोलॉजी और मेटाबोलिज्म – 03 पद
जनरल मेडिसिन – 14 पद
न्यूरोलॉजी – 05 पद
न्यूरोसर्जरी – 05 पद
आर्थोपेडिक्स – 09 पद
यूरोलॉजी – 04 पद
ट्रौमा &एमरजेंसी (जनरल मेडिसिन ) – 02 पद
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर Senior Resident के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव- – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा।
– यदि चयनित होते हैं तो डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/स्टेट रजिस्ट्रेशन ज्वाइनिंग से पहले अनिवार्य है। आयु सीमा: 37 साल (एम्स जोधपुर नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए छूट का प्रावधान.) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर में रिक्त पदाें आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार कमिटी रूम, फर्स्ट फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 5, एम्स, तातिबंद, जीई रोड, रायपुर (सीजी) – 492099 में प्रत्येक वर्किंग डेस में 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच वॉक इन इन्टरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी – 1000 रुपया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या – Admin/Recruitment/SR/2018/AIIMS.RPR/282 महत्वपूर्ण तिथि: वॉक-इन-इन्टरव्यू – प्रत्येक कार्यदिवस को 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच
Aiims Raipur Senior Resident recruitment: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर में सीनियर रेजीडेंस के 60 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें। AIIMS Raipur का परिचयः
एम्स रायपुर, प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित छह एम्स स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में से एक है।