AIIMS recruitment 2019 : ऐसे होगा चयन
AIIMS 394 Posts के लिए चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के तहत होगा जिसका आयोजन 9 जून, 2019 को दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में होगा। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
AIIMS recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 16 अप्रेल, 2019
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 7 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक)
-आवेदन की स्थिति अपलोड करने की तिथि : 16 मई, 2019
-अस्वीकृत आवेदन के नियमितीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज/इमेज अपलोड करने की आखिरी तारीख : 22 मई, 2019
-एडमिट कार्ड अपलोड करने की तारीख : 29 मई, 2019
-परीक्षा की तारीख : 9 जून, 2019
-रिजल्ट की तारीख : 14 जनू, 2019 (संभावित)
-इंटरव्यू की तारीख : 8, 19, 20, 21 और 22 जून, 2019
-फाइनल रिजल्ट (Stage-II) : 26 जून, 2019
AIIMS recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Senior Resident/Senior Demonstrator : 394 पद
AIIMS recruitment 2019 : पे स्केल
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पे स्केल जानने के लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें
AIIMS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Medical Candidates (Senior Residents) : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में MD/MS/MDS/DNB डिग्री होनी चाहिए।
Non-Medical Candidates (Senior Demonstrators) : Anatomy, Biophysics और Biochemistry के लिए मेडिकल और गैर मेडिकल उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में M.Sc./M. Biotech. Degree होनी चाहिए और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित/संबद्ध विषय में पीएचडी
Senior Demonstrators in Medical Physics : एक साल के अनुभव के साथ M.Sc. in Medical Physics या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता या M.Sc. in Physics के साथ Radiological Physics में डिप्लोमा
AIIMS recruitment 2019 : उम्र सीमा
37 साल
AIIMS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक) इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं
आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी/EWS उम्मीदवार : 1500 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 1200 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)
दिव्यांग उम्मीदवार : कोई फीस नहीं