scriptAIIMS recruitment 2019 : 394 पदों के लिए भर्ती खुली, ऐसे करें अप्लाई | AIIMS Delhi invites applications for 394 posts | Patrika News
जॉब्स

AIIMS recruitment 2019 : 394 पदों के लिए भर्ती खुली, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (AIIMS), नई दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विशेषताओं में Senior Resident और Senior Demonstrator पदों की भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Apr 18, 2019 / 06:45 pm

जमील खान

AIIMS recruitment 2019

AIIMS recruitment 2019

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (AIIMS), नई दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विशेषताओं में senior resident और Senior demonstrator पदों की भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्ति 3 साल के लिए की जाएगी। aiims Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 April को शुरू हो गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवदेन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

AIIMS recruitment 2019 : ऐसे होगा चयन
AIIMS 394 Posts के लिए चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के तहत होगा जिसका आयोजन 9 जून, 2019 को दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में होगा। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

AIIMS recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 16 अप्रेल, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 7 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक)

-आवेदन की स्थिति अपलोड करने की तिथि : 16 मई, 2019

-अस्वीकृत आवेदन के नियमितीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज/इमेज अपलोड करने की आखिरी तारीख : 22 मई, 2019

-एडमिट कार्ड अपलोड करने की तारीख : 29 मई, 2019

-परीक्षा की तारीख : 9 जून, 2019

-रिजल्ट की तारीख : 14 जनू, 2019 (संभावित)

-इंटरव्यू की तारीख : 8, 19, 20, 21 और 22 जून, 2019

-फाइनल रिजल्ट (Stage-II) : 26 जून, 2019

AIIMS recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Senior Resident/Senior Demonstrator : 394 पद

AIIMS recruitment 2019 : पे स्केल
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पे स्केल जानने के लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

AIIMS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
Medical Candidates (Senior Residents) : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में MD/MS/MDS/DNB डिग्री होनी चाहिए।

Non-Medical Candidates (Senior Demonstrators) : Anatomy, Biophysics और Biochemistry के लिए मेडिकल और गैर मेडिकल उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में M.Sc./M. Biotech. Degree होनी चाहिए और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित/संबद्ध विषय में पीएचडी

Senior Demonstrators in Medical Physics : एक साल के अनुभव के साथ M.Sc. in Medical Physics या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता या M.Sc. in Physics के साथ Radiological Physics में डिप्लोमा

AIIMS recruitment 2019 : उम्र सीमा
37 साल

AIIMS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 मई, 2019 (शाम 5 बजे तक) इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी/EWS उम्मीदवार : 1500 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 1200 रुपए और ट्रांसजेक्शन चार्ज (अगर लागू हो)

दिव्यांग उम्मीदवार : कोई फीस नहीं

Hindi News / Education News / Jobs / AIIMS recruitment 2019 : 394 पदों के लिए भर्ती खुली, ऐसे करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो