जॉब्स

एसएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 97 हजार रुपए प्रतिमाह

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : आर्मड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (Armed forces medical services) (AFMS) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उन पुरूष और महिला उम्मीदवारों से मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने पहली या दूसरी कोशिश में एमबीबीएस परीक्षा (MBBS exam) पास कर ली हो।

Jun 24, 2019 / 09:27 am

जमील खान

AFMS SSC medical officer recruitment 2019

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : आर्मड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (Armed forces medical services) (AFMS) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उन पुरूष और महिला उम्मीदवारों से मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने पहली या दूसरी कोशिश में एमबीबीएस परीक्षा (MBBS exam) पास कर ली हो। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है और उम्मीदवार 21 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुल 150 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 15 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 30 जुलाई को दिल्ली छावनी स्थित सेना अस्पताल (Army Hospital) (R&R) आयोजित किया जाएगा।

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने किसी भी स्टेट मेडिकल आउंसिल (State Medical Council)/एमसीआई (MCI) के साथ स्थायी रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो। स्टेट मेडिकल आउंसिल(State Medical Council)/एमसीआई (MCI)/एनबीई (NBE) से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है। उम्र की गणना 31 दिसंबर, 2019 के अनुसार की जाएगा।

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर बाएं ओर दिए गए ‘new registration’ लिंक पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरें, सबमिट पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए डिटेल्स वेरिफाई करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-पासपोर्ट आकार की फोटो

-क्लास 10 (class 10) सर्टिफिकेट की कॉपी

-आधार कार्ड

-इंटरनशिप पूर्ण करने का सर्टिफिकेट

-स्थायी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

-एमबीबीएस/पीजी डिग्री सर्टिफिकेट

-MBBS final part I and II attempt certificates

-एनसीसी सर्टिफिकेट, अगर है तो

-पासपोर्ट, अगर आप विदेशी ग्रेजुएट हैं तो

-त्रैमासिक में सत्यापन पत्र विधिवत भरा और सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : आवेदन फीस
उम्मीदवार को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए चुकाने होंगे

AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : सैलेरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में न्यूनतम 97 हजार रुपए मिलेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / एसएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 97 हजार रुपए प्रतिमाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.