ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू होने और 30 जून, 2021 को समाप्त होने की संभावना है। जो उम्मीदवार, AFCAT-2 2021 परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे लोग आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कमीशन्ड अधिकारी पदों की भर्ती के लिए कुल 334 पदों पर चयन किया जाना हैं। जिसके तहत यह भर्ती एएफसीएटी एंट्री, एनसीसी स्पेशल एंट्री और मौसम विज्ञान प्रविष्टि के माध्यम से भरी जाएंगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले एएफसीएटी -2 2021 अधिसूचना में बताई गई योग्यता शर्तों से गुजरना होगा। भारतीय वायु सेना द्वारा AFCAT 2021 जुलाई सत्र के लिए आधिकारिक घोषणा अभी जारी नहीं की गई है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और डिस्कशन टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।