जरुरी नहीं है कि बिजनेस एजुकेशन की सबसे बड़ी डिग्री लेकर ही अच्छे लीडर साबित होंगे। हॉवर्ड बिजनेस रिव्यू की स्टडी के अनुसार दुनिया के टॉप 100 बेस्ट परफॉर्मिंग सीईओ में से 24 प्रतिशत ही ऐसे हैं, जिनके पास एमबीए की डिग्री है। अच्छा लीडर बनने के लिए जरूरी है कि अपनी स्किल्स के बारे में जागरुक होना। किस फील्ड में आप कमजोर हैं और कहां खुद को साबित कर सकते हैं। अपनी पावर का पता किसी बिजनेस स्कूल में नहीं लगाया जा सकता।
अपनी गलतियों से जरूर सीखें
बिजनेस में कोई गलती माफ नहीं होती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी गलतियों को इग्नोर न करें और उनसे सीखने का प्रयास करें। अमरीका के कई बिजनेस स्कूलों की रिसर्च में सामने आया है कि दुनिया के जो टॉप 50 बिजनेसमैन हैं उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में औसतन 5 सबसे बड़ी गलतियां की हंै। उन्होंने उन गलतियों से सबक लिया है और अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाया। कोशिश करें कि अपनी गलतियों से उबरने के बाद उन्हें कभी नहीं भूलें और उन्हें एक इंस्परेशन के तौर पर काम में लें।