प्राध्यापक पद के लिए सूची जारी
आरपीएससी (RPSC) ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2015 विषय-रसायन विज्ञान (छात्र संस्थाएं) के 4 जुलाई-18 को घोषित परिणाम के तहत 50 प्रतिशत पद के लिए आरक्षित सूची जारी की है।
375 पटवारी बने निरीक्षक
राजस्व मंडल (Revenue Board) ने राजस्थान के 375 पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी है। राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि यह पदोन्नतियां विगत 2 वित्तीय वर्षों के लिए सोमवार को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के तहत दी गई।