जॉब्स

AAU faculty recruitment- फैकल्टी सहित अन्य 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

AAU faculty recruitment 2018, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) ने फैकल्टी सहित अन्य 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

May 30, 2018 / 04:02 pm

युवराज सिंह

AAU faculty recruitment- फैकल्टी सहित अन्य 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

AAU faculty recruitment 2018, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) ने फैकल्टी सहित अन्य 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें का विवरणः

• प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 04 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 09 पद

• असिस्टेंट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 02 पद
• प्रिंसिपल: 03 पद

• प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 07 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 03 पद

• असिस्टेंट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 12 पद

आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
उम्मीदवार विभिन्न पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2018


आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-रजिस्ट्रार, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आनंद।

AAU faculty recruitment 2018, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) ने फैकल्टी सहित अन्य 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना ः-
विस्तृत अधिसूचना 01


विस्तृत अधिसूचना 02

आनंद कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) का परिचयः

आनंद कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) की स्थापना 2004 में गुजरात सरकार, अधिनियम संख्या (2004 का गुजरात 5) 2004 के समर्थन के साथ आनंद में हुई थी।सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ केएम मुंशी के सपने का सकार करते हुए , पूर्व गुजरात कृषि विश्वविद्यालय (जीएयू) से बाहर निकाला गया, एएयू संस्थान को कृषि समुदाय को शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों जैसे तीन पहलुओं बागवानी इंजीनियरिंग, उत्पाद प्रसंस्करण और गृह विज्ञान में कृषि समुदाय को समर्थन प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सात काॅलेज,17 रिसर्च सेंटर, छह विस्तार शिक्षा संस्थान गुजरात के 9 जिलाें अहमदाबाद, आनंद, दाहोद, खेड़ा, पंचमहल , वडोदरा, महिषागर, बोतद और छोटुदपुर में काम कर रहे हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / AAU faculty recruitment- फैकल्टी सहित अन्य 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.