scriptएयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में ऑफिसर्स के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | AAI officer Accounts 15 posts recruitment, Apply now | Patrika News
जॉब्स

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में ऑफिसर्स के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने आॅफिसर के 15 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Jul 31, 2018 / 07:25 pm

युवराज सिंह

AAI

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में ऑफिसर्स के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

aai recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने आॅफिसर के 15 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 03 अगस्त 2018 होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विज्ञप्ति के अनुसार OfficerAccounts आैर officer HR के पदाें पर तीन साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
आॅफिसर HR – 07 पद
आॅफिसर Accounts – 08 पद

वेतनमान – 32,200 रूपए।

AAI के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
आॅफिसर HR – HR में MBA आैर समकक्ष। या 2 साल का पर्सनल मैनेजमेंट कोर्स एमएस आॅपरेश्नस की जानकारी के साथ।
एयरलाइन या ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी के साथ एचआर कार्यों और आईआर / कानूनी में 3 साल का अनुभव।


अधिकतम अायु सीमा – 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए rftc.aiatsl@airindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 03 अगस्त 2018
AAI recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने आॅफिसर के 15 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।

Hindi News / Education News / Jobs / एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में ऑफिसर्स के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो