इन 8 बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम, वरना 1 अप्रैल से पड़ेगा पछताना
सर्वे से यह बात सामने आई है कि लगभग 56 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे ऑफिस जाने की वजाए घर से काम वो काफी अच्छे तरीके से कर पाते हैं और 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि घर पर रहकर वे लोग आठ घंटे से भी अधिक समय तक काम कर सकते हैं। यह दावा लोगमीइन की ओर से संचालित फॉरेस्टर स्टडी में किया गया है।
इसके अलावा पांच प्रतिशत लोगों का मानना है कि घर पर रहकर काम करके वो अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऑफिस में रहकर कर्मचारी अधिक भरोसे के साथ काम करते हैं।
सुविधा मिले तो कम वेतन में भी काम को तैयार
लगभग 60 प्रतिशत प्रतिशत कर्मचारी ने कहा कि यदि उन्हें बिना किसी प्रेशर के पूरी सुविधा के साथ काम करने का मौका मिले तो वे अधिक समय तक उस कंपनी में बने रहने को तैयार हैं। और कम वेतन में भी काम करने को तैयार हैं। बता दें कि इस स्टडी में 582 रिमोट वर्क डिसिजन मेकर्स और वैश्विक संगठनों के 427 कर्मचारियों को शामिल किया गया था।