किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। बिना किसी आइडिया की एक अच्छे बिजनेस की नींव नहीं रखी जा सकती है।
नया स्टार्टअप शुरू करने से पहले प्लानिंग जरूर कर लें। बिना प्लानिंग के शुरू किया गया बिजनेस आपको परेशानी में डाल सकता है। जब अपनी प्लानिंग कंपलीट कर लें तो अपने बिजनेस से रिलेटेड सभी जानकारी एक डायरी में नोट कर लें।
जिस फील्ड में आप अपना बिजनेस सेट करना चाहते है, उसका मार्केट Analysis जरूर करें। मार्केट में घूम करें यह पता लगाए जो बिजनेस आप शुरू करने जा रहे है उसका फ्यूचर क्या है ? उस बिजनेस में रिस्क कितनी है।
बिजनेस शुरू करते वक्त उसके नाम को लेकर भी काफी माथा पच्ची होती है। यदि अपने कारोबार को भविष्य में बड़े स्तर तक ले जाना चाहते हैं तो इतना अवश्य ध्यान रखे आपके स्टार्टअप को नाम छोटा और सिंपल हो ताकि लोगों की जुबान पर आसानी से याद रहे सके।
आप अपने स्टार्टअप बिजनेस का एक मॉडल तैयार करें। जिसमें यह निर्धारित करें कि आपका बिजनेस कैसे काम करेगा। आप लोगों को किस तरह की सर्विसेज देंगे। साथ ही लोगों को आपके स्टार्टअप शुरू करने पर कितना फायदा मिलेगा।
सारी प्लानिंग और मार्केट रिसर्च करने के बाद अपने बिजनेस को पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के आप कोई भी बिजनेस शुरू नहीं कर सकते। यदि आपको एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो आपको सारे काम लीगल रूप से करने होंगे और वो बिना रजिस्ट्रेशन के संभव नहीं है।