इन पदों पर चयनित होने वाले कंडक्टरों को रोजाना जितने किलोमीटर बस चलेगी उसके एवज में सवा दो रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख खत्म होने के एक सप्ताह में मैरिट के आधार पर परिणाम डिक्लेयर किया जाएगा। सोमवार से आवेदन पत्रों की जांच शुरू होगी। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता इंटर पास के साथ अन्य शैक्षणिक योग्यताएं को भी देखा जाएगा। इंटर में आए प्राप्तांक के साथ अन्य शैक्षिक योग्यता के अंक को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा। इसके बाद ही अंतिम रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
भर्ती में सेलेक्ट होने वाले लोगों की सूची चारबाग स्थित बस अड्डे पर स्थित सिटी ट्रांसपोर्ट के कैंप कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। सूची चस्पा होने के एक सप्ताह के अंदर चयनित लोगों के प्रपत्रों की जांच की होगी। इसके बाद उम्मीदवारों से धरोहर धनराशि के रूप में दस हजार रुपए जमा कराकर संविदा पर परिचालक नियुक्त पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थी को सिटी ट्रांसपोर्ट की शर्तो से अवगत कराते हुए बसों में ड्यूटी लगाई जाएगी।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि राजधानी में जल्द इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने वाला है। इन बसों के संचालन के लिए ही परिचालक के खाली पदों का विज्ञापन निकाला गया था।