Govt Jobs After 12th Class
सरकारी नौकरी में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जानना बेहद दिलचस्प होगा की 12वीं के बाद सरकारी नौकरी में कैसे जाएँ। 12वीं पास के लिए सभी विभागों में लिपिक और उसके समकक्ष रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। योग्यता के तौर पर सिर्फ शैक्षणिक योग्यता ही नहीं मांगी जाती, कुछ पदों के लिए तकनिकी योग्यता भी मांगी जाती है।
Career Courses After 12th Pass : बारहवीं पास के बाद किये जाने वाले कोर्स की संख्या बहुत ज्यादा है मगर कुछ कोर्सेज ऐसे हैं जिनसे नौकरी पाने में बहुत आसानी होती है। प्रतियोगी परीक्षा सबसे अहम कड़ी होती है नौकरी हासिल करने की, लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं जिनमें कॉम्पिटिशन बहुत कम होता है। कॉम्पीटीशन कम होने की स्थिति में वांछनीय योग्यता अहम् होती है। कुछ कोर्सेज ऐसे होते हैं जिनके संस्था देश में गिने चुने हैं।
स्टेनोग्राफर
स्टेनोग्राफर की नौकरी सबसे आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आईटीआई में भी विषय की पढाई होती है। सभी विभागों में महत्वपूर्ण पद होता हैं स्टेनोग्राफर का। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। स्टेनो एक शीघ्रलिपि की भाषा है जिसे वक्ता के वक्तव्य के समय काम लिया जाता हैं। सभी विभागों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती जारी होती है। हाईकोर्ट और विश्वविद्यालय में भी रिक्तियां निकाली जाती है। अर्द्धसैनिक बलों में इसके लिए सालाना रिक्तियां निकाली जाती है। विधानसभा और लोकसभा रिपोर्टर के लिए स्टेनो की स्पीड ही चयन का आधार होती है।
स्टेनोग्राफर की नौकरी सबसे आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आईटीआई में भी विषय की पढाई होती है। सभी विभागों में महत्वपूर्ण पद होता हैं स्टेनोग्राफर का। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। स्टेनो एक शीघ्रलिपि की भाषा है जिसे वक्ता के वक्तव्य के समय काम लिया जाता हैं। सभी विभागों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती जारी होती है। हाईकोर्ट और विश्वविद्यालय में भी रिक्तियां निकाली जाती है। अर्द्धसैनिक बलों में इसके लिए सालाना रिक्तियां निकाली जाती है। विधानसभा और लोकसभा रिपोर्टर के लिए स्टेनो की स्पीड ही चयन का आधार होती है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, इस भर्ती के लिए कम से योग्यता BLIS होना जरुरी है। स्नातक डिग्री लेने के बाद ओपन यूनिवर्सिटी से भी ग्रेजुएशन की डिग्री ली जा सकती है। इस भर्ती में बहुत कम कॉम्पीटीशन है।
होटल मैनेजमेंट
बारहवीं के बाद एक वर्षीय या तीन वर्षीय होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर हैं। कृषि क्षेत्र
बारहवीं के बाद कृषि के क्षेत्र में लिए गए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के जरिए निजी फार्मा कंपनी या राज्य/केंद्र सरकार की नौकरी पा सकते हैं।
बारहवीं के बाद एक वर्षीय या तीन वर्षीय होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर हैं। कृषि क्षेत्र
बारहवीं के बाद कृषि के क्षेत्र में लिए गए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के जरिए निजी फार्मा कंपनी या राज्य/केंद्र सरकार की नौकरी पा सकते हैं।
फार्मेसी
बारहवीं के बाद फार्मा कंपनी में भी नौकरियों के बहुत अवसर है। राज्यों और केंद्र सरकार द्वारा भी भर्तियां निकाली जाती है। सेना में भी फार्मेसी के फील्ड में नौकरी के अवसर हैं। बारहवीं विज्ञान के बाद सेना में नर्सिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
बारहवीं के बाद फार्मा कंपनी में भी नौकरियों के बहुत अवसर है। राज्यों और केंद्र सरकार द्वारा भी भर्तियां निकाली जाती है। सेना में भी फार्मेसी के फील्ड में नौकरी के अवसर हैं। बारहवीं विज्ञान के बाद सेना में नर्सिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
योगा
आने वाले समय में व्यक्ति अपने शरीर के प्रति ज्यादा जागरूक होता जा रहा है। ऐसे में योग को करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं। निजी योगा केंद्र खोलकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। योगा को खेल कोटे में भी हाल ही जोड़ा गया है। खेल कोटे के अंतर्गत योगा के हिस्से में आने वाले पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं।
आने वाले समय में व्यक्ति अपने शरीर के प्रति ज्यादा जागरूक होता जा रहा है। ऐसे में योग को करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं। निजी योगा केंद्र खोलकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। योगा को खेल कोटे में भी हाल ही जोड़ा गया है। खेल कोटे के अंतर्गत योगा के हिस्से में आने वाले पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं।
फ़ूड इंस्पेक्टर
बारहवीं के बाद इस डिग्री कोर्स के जरिए राज्य के रसद विभाग में और केंद्र में भी नौकरी के अवसर हैं। निजी कंपनियां जो खाने -पिने के प्रोडक्ट बनाती है, वहां भी नौकरी के बहुत अवसर हैं।
बारहवीं के बाद इस डिग्री कोर्स के जरिए राज्य के रसद विभाग में और केंद्र में भी नौकरी के अवसर हैं। निजी कंपनियां जो खाने -पिने के प्रोडक्ट बनाती है, वहां भी नौकरी के बहुत अवसर हैं।